JAMSHEDPUR NEWS :निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने किया मतदान, कहा-वोट से ही चलता है देश,मतदान अधिकार है और कर्तव्य भी
जमशेदपुर/आदित्यपुर
जमशेदपुल पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने सुबह सुबह मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की.उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार होने के साथ साथ कर्तव्य भी है.जो लोग घरों में हैं और ये सोच रहे हैं कि एक वोट से क्या होता है वे सोच बदलें और देश के अन्य राज्यों को देखें कि कैसे वहां लोग वोट के चोट से सरकार चुनते हैं, बदलते हैं, उम्मीदवार चुनते हैं या बदलाव करते हैं.वोट से ही देश चलता है.इसलिए सभी मतदान जरुर करें.
निर्दलीय प्रत्याशी आदित्यपुर की मतदाता हैं और उन्होंने सुबह सुबह सेंट्रल पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र जाकर मतदान किया.मतदान केंद्र में सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं
Comments are closed.