JAMSHEDPUR NEWS :एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर कैंपस और आइयूसीएन के बीच हुआ एमओयू

25

जमशेदपुर :
एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर कैंपस और आइयूसीएन (अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकृति और जैव विविधता के मुद्दों को कार्य किया जाएगा. इस एमओयू पर आइयूसीएन में भारत के प्रतिनिधि डॉ. यश वीर भटनागर, और एक्सएलआरआइ के एफएसीइएस के चेयरपर्सन डॉ. टाटा एल. रघु राम ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए. यह एमओयू भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र में स्थायी व्यावसायिक प्रथाओं और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष टी. वी. नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के निदेशक फादर एस. जॉर्ज, और एक्सएलआरआइ दिल्ली एनसीआर के निदेशक फादर केएस कश्मीरी एसजे उपस्थित थे. इस अवसर पर जेपी मॉर्गन के एमडी माधव बी कल्याण, सेंट्रम ग्रुप के चेयरमैन जसपाल बिंद्रा, एवरस्टोन कैपिटल एशिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर डायरेक्टर अजय कौल और मोजांबिक होल्डिंग्स के चेयरमैन जोस पारायंकेन भी शामिल थे.

एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर कैंपस और आइयूसीएन (अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ) के एमओयू का मुख्य उद्देश्य :
1. व्यावसायिक निर्णय लेने में प्रकृति और जैव विविधता के मुद्दों को शामिल करना.
2. व्यवसाय और जैव विविधता के बीच संबंध को मापने और रिपोर्ट करने के लिए टास्कफोर्स ऑन नेचर से संबंधित फाइनेंशियल डिस्क्लोजर (टीएनएफडी ) जैसे ढांचों का का उपयोग करना.
3. कॉरपोरेट सोसाइटी में प्रकृति और जैव विविधता के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देना

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More