जमशेदपुर। चुनाव समाप्त होने व ईवीएम के स्ट्रांग रुम में सील होने बाद गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार का दिनचर्या बदल गया. सुबह चाय चुश्की के साथ अखबार पढ़े, गिटार बजाए उसके बाद तैयार होकर को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम का निरिक्षण करने निकल पड़े. को-ऑपरेटिव क़ॉलेज परिसर में कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे. सभी कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रांग रुप का निरिक्षण किया साथ पार्टी के कैंप में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया. फिर टेल्कों स्थित एक दूकान का उद्घाटन किया.
Comments are closed.