JAMSHEDPUR NEWS :प्रचार के आखिरी दिन सरयू राय ने झोंकी ताकत ,बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी जम कर किया प्रचार
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने चुनाव प्रचार के आखिर दिन जबरदस्त जनसंपर्क किया. उन्होंने रामजनम नगर, ग्रीन पार्क, बागे बस्ती, कुमरूम बस्ती, सुकना बस्ती, बालीगुमा बागान एरिया, सिविल कोर्ट आदि इलाकों में जोरदार तरीके से जनसंपर्क चलाया. श्री राय ने अपनी पदयात्रा में हर जगह लोगों से ज्याद संख्या में वोट करने की अपील की ताकि प्रदेश में एनडीए की सरकार बन सके और भय, भ्रष्टाचार, आतंक और अत्याचार को खत्म कर लोगों को बेहतरीन नागरिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.
उधर, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जदयू नेता श्रवण कुमार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवतीनगर, गोपालनगर, सोनारी, गुरूनानक नगर, खूंटाडीह, उलियान, मेडिकल बस्ती समेत कई इलाकों का भ्रमण कर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए तूफानी दौरा किया. चूंकि सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, लिहाजा श्री कुमार ने अनेक इलाकों को कवर किया. उनके साथ समर्थकों का बड़ा हुजूम था. श्रवण कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मिशन पर मजबूती से लग जाये. कोई भी चुनाव सिर्फ उम्मीदवार नहीं, पार्टी का कार्यकर्ता लड़ता है।
Comments are closed.