Jugsalai Assembly constituency :बोड़ाम में हुआ सहिस ने किया जनसंपर्क लोगो ने दिया जीत का आशीर्वाद

जिन लोगों का जबरन जमीन कब्जा कर और बेचा गया उसे मुक्त कराने का कार्य सतत् प्रतिशत प्रयास करूंगा

19

जमशेदपुर।

आजसू पार्टी के प्रत्यासी रामचंद्र सहीस ने बोड़ाम में लोगो से किया जनसंपर्क और लिया जीत का आशीर्वाद इस क्रम में कटिन, मूचीडीह, बोड़ाम हाट बाजार के आलवे विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगो से अपने पक्ष में प्रचार प्रसार कर लोगो से मतदान करने की गुहार लगाई , उक्त अवसर पर सहीस ने लोगो को बताया कि इस क्षेत्र का समुचित विकास आजसू और कमल गठबंधन की सरकार ही कर सकती है , क्योंकि इस क्षेत्र का विकास रुका है और वर्तमान सरकार सिर्फ लोगो को झूठ बोलकर बरगलाने का कार्य कर रहे है और वर्तमान सरकार और इस क्षेत्र के विधायक द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया बल्कि विकास कार्य को अवरुद्ध किया है साथ ही यह भी कहा कि जिनके द्वारा गरीब आदिवासी मूल वासी की जमीन को जबरन कब्जा किया है या बेचने का कार्य किया है उसका कब्जा मुक्त कराने का प्रयास करूंगा इसलिए सबकी आवाज बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा ।
साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए जो संकल्प और सपना देखे है कि बोड़ाम और पटमदा में शहरी व्यवस्था लागू कराने का प्रयास भी मेरा मुख्य उद्देश्य है और इन्ही विचार के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ बेहतर सड़क सुविधा के साथ साथ बिजली पानी के और रोजगार सृजन का कार्य करूंगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More