जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने रविवार कोभुईंयाडीह,सिदगोड़ा,भालूबासा,साकची,बाराद्वारी में जनसम्पर्क अभियान चलाया. कहीं हाथ जोड़े तो कहीं लोगों ने अजय को गले लगाया. डा.अजय को अपने बीच पाकर लोग उत्साहित थे. ढ़ोल नगाड़ों के साथ लगातार अजय कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पूरा माहौल जैसे कांग्रेसमय हो गया था. जिस सादगी और बेबाकी से अजय कुमार लोगों से बात कर रहे है, उनके सवालों का जवाब दे रहे है. वो कहीं ना कहीं लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप मालिकाना हक चाहते है तो मुझे एक मौका दीजिए आपको निराश नहीं करुंगा. 25 वर्षों जिन आपने भरोसा किया उन्होंने आपको केवल ठगा है. इसलिए निर्णय आपको करना है कि आप एक बार फिर ठगा जाना पसंद करेंगे या मालिकाना हक के लिए एक ईमानदार और काम करने वाले व्यक्ति को चुनेंगे.
डा. अजय ने कहा कि बस्तियों में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. 25 वर्षों से नरकीय जीवन जीने को लोग मजबूर है. जनता साथ देगी तो विस्वास दिलाता हूं कि निश्चित रुप से हालात बदल दूंगा. बस एक बार मौका दीजिए निराश नहीं करुंगा ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करुंगा.
Comments are closed.