Jamshedpur News:धनबल और बाहुबल से चुनाव नहीं जीते जा सकते है – अप्पू तिवारी
चुनावी हार से भयभीत मंगल कालिंदी ने घोड़ाबांधा स्थित कार्यालय को जबरन बंद कराया स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश चुनाव में देंगे मुंहतोड़ जबाव

जमशेदपुर

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने घोड़ाबांधा स्थित आजसू पार्टी कार्यालय को जुगसलाई विधायक द्वारा जबरन अड़ंगा लगा बंद कराने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मंगल की हार बताते हुए कहा कि मंगल कालिंदी अपने धनबल और बाहुबल से चुनाव नहीं जीत सकते है बल्कि लोगों के दिल जितने से लोग चुनाव जीतते है और पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रत्यासी लोगो के दिल में है और जो लोग के दिल में है या दिल जीते है वो चुनाव कभी भी नहीं हार सकते है ,बताते चले कि पिछले दिनों बतौर परमिशन चुनावी कार्यालय खोल गया था जैसे ही कार्यालय खुला उसे अवैध बोल पुलिस की गाड़ी आई बंद करा दिया जबतक परमिशन दिखाते होडिंग और बैनर फाड़ नीचे रख दिया इस घटना से स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है और इसका खमियाजा मंगल कालिंदी को जरूर भुगतना होगा ।
सूचना प्रेषित