जमशेदपुर: बिष्टुपुर मार्केट (छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स के सामने) स्थित निवास बाई एम बी फर्निशिंग का उद्घाटन श्रीमती हंशा शाह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों ने शो-रूम की भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जमशेदपुर को इस तरह की फर्नीशिंग शो-रूम की आवश्यकता थी जो निवास फर्नीशिंग के खुलने से पुरी हो चुकी है। जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय ब्रांड के उत्पाद जैसे डी डेकोर, एशियन पेंट, संसार, स्प्रेड होम्स, मारवेल ब्लाइंड्स, एच एन्ड एच, सोमफी मोटराइज्ड ब्लाइंड करटेन, एक्सेल और किंग कोयल जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के उत्पाद उपलब्ध हैं।
निवास फर्नीशिंग के संचालकगण श्री भरत शाह, विनय शाह एवं दीपाली शाह ने संयुक्त रूप से कहा की झारखंड के इस सबसे बड़े फर्निशिंग शोरूम मे बेडशिट्स, कन्फर्ट्स, गद्दे, पर्दे, सोफा फैब्रिक, क्रोकरी, कुसन कवर और घरेलु सजावट जैसे विभिन्न उत्पादों का बेहतरीन संग्रह मिलेगा। साथ ही उद्घाटन ऑफर के तहत 6 से 16 नवंबर तक 10 से 30 प्रतिशत तक की छुट का विशेष ऑफर दिया जा रहा है पुनः साह बंधुओं ने कहा की फर्निशिंग के छेत्र मे हमे 10 से अधिक वर्षाे का अनुभव प्राप्त है। हमारे इस शोरूम मे विभिन्न उत्पादों को इस तरह डिस्प्ले किया गया है कि हमारे ग्राहक अपनी मंदपसंद उत्पादों को चुन सकते है, और हम जमशेदपुर के ग्राहकों का टेस्ट एवं उनकी खरीदारी का स्वभाव हम जानते है । और उसी अनुभव को लेकर एम बी फर्निशिंग से भी बड़े शोरूम के रूप मे निवास फर्निशिंग का उद्घाटन किये हैं। जहाँ इस अत्याधुनिक शोरूम मे फर्निशिंग के छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े उत्पादों का बेहतरीन संग्रह हम लेकर आये है। इस शोरूम मे खरीदारी करना संतोषप्रद अनुभव प्राप्त होगा । जहाँ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडो वाली गुणवत्ता वाले उत्पाद एक बेहतर कीमत पर उपलब्ध होंगे । उक्त उद्घाटन समारोह में दिपाली शाह, भरत शाह, विनय शाह के अलावा स्मिता शाह, आकृति शाह, हीमानी शाह, स्मित शाह, संजय शाह, मिलन वाखारिया एवं मनीष आडेसरा के अलावा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने शो-रूम के बेहतर भविष्य की कामना की।
Comments are closed.