Jamshedpur West Assembly constituency :बस अपनी ही राह पर हूं–अन्नी अमृता

46

जमशेदपुर।

कदमा – सोनारी लिंक रोड , धतकीडीह मेडिकल बस्ती, हरिजन बस्ती,सोनारी एरोड्रम बाजार व आस पास जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने चलाया वृहद जनसंपर्क अभियान, जनता ने किया स्वागत
—-‐—‐———–

 

बस अपनी ही राह पर हूं
जहां लेना सबको संग है
न किसी से गिले न शिकवे
मैं तो अपनी धुन पर सवार हूं
बदलेगा यह समां बदलेंगे माहौल
जब बदलेंगे हम
पुराना छोड़ नई राह पर निकलेंगे हम
बदलाव से ही होगा बदलाव ..

जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी सह पत्रकार अन्नी अमृता को जनसंपर्क अभियान में जनता का भरपूर स्नेह मिल रहा है.वे जिस तरह से पर्सन टू पर्सन लोगों से मिल रही हैं, लोगों को यह भा रहा है.मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक अन्नी अमृता ने लगातार सोनारी, धतकीडीह और कदमा में जनसंपर्क अभियान चलाया.

सबसे पहले अन्नी अहले सुबह धतकीडीह मेडिकल बस्ती और हरिजन बस्ती पहुंची जहां उन्होंने घर-घर जाकर अपना घोषणा-पत्र पंपलेट के रुप में बाटा और लोगों से उनको वोट करने की अपील की.लोगों ने इस बात पर खुशी जताई कि अन्नी के घोषणा पत्र में हरिजन बस्ती और मेडिकल बस्ती के लोगों के विकास, आवास और रोजगार का मुद्दा भी दर्ज है.लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे बेटी का समर्थन करेंगे.धतकीडीह मेडिकल बस्ती और हरिजन बस्ती में जनसंपर्क के बाद अन्नी कदमा-सोनारी लिंक रोड पहुंची जहां उन्होंने लोगों से संवाद किया, अपने घोषणा पत्र बांटे और उनको वोट देने की अपील की.वे कदमा गणेश पूजा मैदान के आस पास भी पहुंची जहां उन्होंने लोगों के साथ चुनाव पर चर्चा की.इस दौरान अन्नी के घोषणा-पत्र को लोग ध्यान से पढ़ते देखे गए.शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अन्नी के विजन से लोग सहमत हुए.

शाम को अन्नी अमृता ने सोनारी एरोड्रम बाजार और आस-पास अपना जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान उन्होंने एक-एक दुकानदार से बातचीत की, अपने विजन और घोषणा-पत्र को साझा किया.इस दौरान युवा महिलाओं ने अन्नी अमृता के चुनाव लड़ने के कदम की सराहना की और कहा कि संपूर्ण बदलाव बहुत जरुरी है.

अन्नी अमृता ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वे भारी भरकम प्रचार नहीं कर पा रही हैं, परिवार और दोस्तों की मदद से जो भी हो पा रहा है वह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अपने विजन को यूं एक- एक व्यक्ति तक पहुंचाने का जो प्रयास वे कर रही हैं वह यात्रा काफी सुखद है.शहर के असली मुद्दों पर शहर के लोगों से चौक चौराहों पर बातचीत हो रही है.बातचीत तो बतौर पत्रकार पहले भी वे करती ही आईं पर अब रोल अलग है और अनुभव भी.इस जनसंपर्क अभियान में चेतन मुखी, कुंदन सिंह,प्रदीप कुमार सिंह जी,केके सिंह जी, अशोक सिंह व अन्य मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More