Jamshedpur West Assembly constituency :मानगो और न्यू रानीकुदर में जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता के ताबड़तोड़ जन संपर्क अभियान को मिला खूब समर्थन,लोगों ने कहा-संपूर्ण परिवर्तन जरुरी

111

जमशेदपुर .

जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी (वरिष्ठ पत्रकार) अन्नी अमृता का लगातार जनसंपर्क अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी है.वे जहां भी जा रही हैं,लोग उनका स्वागत कर रहे हैं.जनसंपर्क के क्रम में सोमवार की देर शाम अन्नी अमृता मानगो के खुदा बख्श काॅलोनी के क्राॅस रोड-3और आस पास के इलाके गईं जहां उनके पंपलेट को लोगों ने हाथों हाथ लिया जिसमें घोषणा पत्र दर्ज है.महिलाएं खासकर काफी उत्साहित थीं.महिलाओं ने कहा कि जब अन्ना बीस साल से एक अदद सड़क को तरस रहे खुदा बख्श कॉलोनी के क्रॉस रोड-3की सड़क को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से आवाज उठाकर बनवा सकती हैं तब एक विधायक के रुप में भी वे सबसे अच्छी जनप्रतिनिधि साबित हो सकती हैं.खुदा बख्श कालोनी और आस पास के इलाकों में जनसंपर्क के दौरान अन्नी अमृता के साथ स्थानीय महिलाओं ने बढ चढकर भाग लिया.

सोमवार की रात न्यू रानी कुदर क्षेत्र में अन्नी अमृता ने एक महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान किया.यहां लोग अपने मत के अधिकार को लेकर काफी जागरुक हैं.वे चाहते हैं कि अच्छे लोग राजनीति में आए.यहां चौक पर स्थानीय लोगों के साथ अन्नी अमृता ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम की दशा पर लोगों के साथ चर्चा की और लोगों की तकलीफों को सुना.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More