JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी में जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने किया धूंआधार जनसंपर्क,सोनारी के कागलनगर बाजार और आस पास के लोगों ने किया स्वागत

57

जमशेदपुर.

पत्रकारिता जगत में पिछले दो दशकों के दौरान अलग छाप छोड़ चुकीं वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता झारखंड चुनाव 2024के राजनीतिक दंगल में जोर-शोर से उतर चुकी हैं.वे यहां भी अलग तरीके से काम कर रही हैं.व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप से परे जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी (वरिष्ठ पत्रकार) अन्नी अमृता अपना विजन लेकर एक -एक व्यक्ति से मिलकर खुद के लिए वोट मांग रही हैं.18बिंदु वाले अपने घोषणा-पत्र को वे पंपलेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही हैं.सोमवार को उन्होंने सोनारी के कागलनगर क्षेत्र में वृहद जनसंपर्क किया. वे कागल नगर बाजार में एक-एक दुकानदारों से मिलीं, उनकी परेशानियों को समझा और अपने घोषणा पत्र की जानकारी दी.साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े अपने विजन को लेकर उनसे चर्चा की.इस दौरान वहां लोगों ने उनका फूल माला से स्वागत किया.बाजार के अलावे आस-पास के क्षेत्र में भी उन्होंने जन संपर्क किया.इस दौरान वे रोड किनारे छोटी छोटी दुकान चलनेवाले लोगों से तो मिली ही,साथ ही रोड से आते जाते राहगीरों से भी मिलीं.इसी बीच सवारी लेकर कई ऑटोरिक्शा गुजर रही थी जिसमें महिलाएं सवार थीं,उनसे भी अन्नी अमृता ने बात की और वोट देने की अपील की.

जनसंपर्क के दौरान आम लोगों ने अन्नी अमृता का स्वागत करते हुए कहा कि असली मुद्दों को लेकर निर्दलीय चुनाव में उतरना बहुत बड़ा कदम है और इसमें उनको जनता का साथ मिलेगा.मौके पर मौजूद शिव सेना से सालों पूर्व प्रत्याशी रह चुके अशोक सिंह ने कहा कि अन्नी अमृता ने पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा की है.अपनी बेबाकी और ईमानदारी के लिए मशहूर अन्नी अमृता हर तरह से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं.इस जनसंपर्क के दौरान अशोक सिंह के अलावे प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह,जगन्नाथ शर्मा,के के सिंह, मनोज सिंह, अमन कुमार, शोहैब व अन्य लोग मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More