JAMSHEDPUR NEWS :उलीडीह मानगो में खूब दहाड़ी कल्पना सोरेन

बन्ना गुप्ता को जिताने का लिया जनता से वादा

50

जमशेदपुर।

झारखंड की शेरनी के नाम से विख्यात कल्पना सोरेन ने जनसभा में कहा कि झारखंड बनने के बाद भी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. अभी भी हम आदिवासी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जी मईया योजना लागू करते हैं तो उनसे डरी हुई केंद्र सरकार उन्हें जेल भेजने का काम करती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष हमें बाँटने का काम कर रहा है जबकि इंडिया गठबंधन जोड़ने का काम कर रहा है. झारखंड का हर गांव एक शहीद की कहानी कहता है. केंद्र सरकार झारखंड का पैसा रोक कर बैठा है. गठबंधन की सरकार ने 55 लाख महिलाओं के खाते में मईया सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया है. हेमंत सोरेन झारखंड की माताओं बहनों के लिए चिंतन करते हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा राज भाजपा ने किया. किंतु आज वे सिर्फ घर तोड़ने का काम कर रहे हैं. जबकि झामुमो कांग्रेस राजद की सरकार आधी आबादी के लिए काम कर रहे हैं. जल जंगल जमीन हमारा, और विपक्ष हेमंत जी पर केवल इल्जाम लगाता है. मैं आहान करने आई हूँ कि बन्ना भईया को जिताइये. क्रमांक एक पर पंजा छाप पर बटन दबाकर बन्ना भईया के हाथों को मजबूत करना है. हमें दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का राज्य बनाना है. हमें हेमंत सरकार को दुबारा लाना है. यह चुनाव हक अधिकार को पाने के लिए लड़ा जा रहा है. जिसमें एक ओर जात पात धर्म के नाम पर तोड़ने वाले लोग हैं. दूसरी ओर आपके अपने हेमंत और बन्ना जैसे लोग हैं, जो मानगो फ्लाइ ओवर जैसी बड़ी बड़ी योजनाओं को लाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं. इस चुनाव में ऐसे षड़यंत्रकारी लोगों को सबक सिखाना है. क्रमांक एक पर पंजा छाप पर वोट देकर महागठबंधन को विजयी बनाईये.

जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो लोग कल तक कमल फूल को डुबाने में लगे थे. आज कहते हैं कि कमल ही सिलेंडर है. ये लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं किंतु जनता इनकी सच्चाई जान गई है. अब इनके भुलावे में आने वाली नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार माँ बेटे की सरकार है. जिसमें एक बेटा अपने राज्य की हर माता को सम्मान देने का काम कर रहा है. जिसमें एक भाई झारखंड की हर बहन को सम्मान देने का काम कर रहा है.

पप्पू यादव पहुंचें जमशेदपुर और बन्ना के समर्थन में मांगे वोट

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में बेहतरीन काम किया है. जब हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीब, दबे-कुचले लोगों का काम करने लगे, केंद्र से अपना हक मांगने लगे तो साजिश रचकर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. ऐसे में नारी शक्ति स्वरूपा के रूप में कल्पना सोरेन ने भाजपा का मुकाबला किया. दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भाजपा से सौदेबाजी कर झारखंड में दो सीटें ली हैं. हमें भगोड़ों को भगाना है और काम करने वालों को जिताना है.

 

बन्ना गुप्ता जात-पात और धर्म से अलग हटकर सभी वर्गों के लोगों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहते हैं- पुरेंद्र नारायण सिंह

पश्चिमी जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ‘बन्ना गुप्ता संघर्ष से उपजे हैं और समाज के सभी वर्गों के लिये सातों दिन चौबीसो घंटे उपलब्ध रहने वाले नेता हैं. किसी का कुछ भी काम हो, वे जात-पात, धर्म और पार्टी लाइन से अलग हट कर सबकी मदद करते हैं.
उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता सदन में दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज है. इसलिए इनका चुना जाना पिछड़े व दलित वर्ग के लिए बहुत आवश्यक है.’

उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने पश्चिमी जमशेदपुर में विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं. मानगों को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओभर बनवाना, एमजीएम हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाना, मानगो में अस्पताल भवन बनाना और बस स्टैंड का निर्माण करना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण काम बन्ना गुप्ता ने किए हैं. उन्होंने राजद के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर बन्ना गुप्ता को जिताने में अपनी पूरी शक्ति लगाएं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More