जमशेदपुर। अक्टूबर 2024 में एमजी मोटर इंडिया ने 7,045 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्शाती है। कंपनी के न्यू एनर्जी वाहन (एनईभी) कुल बिक्री का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति ग्राहकों के रुझान को दर्शा रहे हैं। स्वच्छ परिवहन की दिशा में भारत की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए, एमजी मोटर ने अपने नए इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (सीयूभी) एमजी विंडसर की लॉन्चिंग के पहले ही महीने में 3,116 यूनिट्स बेचीं, जो अक्टूबर में बेची गई सभी यात्री इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अधिक रही। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के साथ अपने ईभी पोर्टफोलियो की बढ़ती लोकप्रियता को प्रमाणित किया है। वाहन पोर्टल के अनुसार, कंपनी की सालाना वृद्धि (तेलंगाना को छोड़कर) इस महीने 34 प्रतिशत रही।
Comments are closed.