JAMSHEDPUR NEWS :25 सालों में समस्याएं दूर नहीं कर सके, अब दूर करने का कर रहे ढोंग: शिव शंकर सिंह

जनता मांग रही हिसाब, देने वाले साधे हुए हैं मौन

34

जमशेदपुर: 25 सालों तक जिन्हें जनता ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का मौका दिया, वह अभी भी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का जनता से वादा कर ढोंग कर रहे हैं. लेकिन जमशेदपुर पूर्वी की जनता उन्हें बखूबी पहचानती है और इस चुनाव में उन्हें एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ेगी. यह कहना है जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का, शनिवार को अपने समर्थकों और कार्यकताओं संग वह विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान और पदयात्रा कर चुनाव प्रचार किया और लोगों से अपने पक्ष में गैस चूल्हा छाप पर बटन दबाकर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज जब जनता पिछले 25 सालों में उनसे किए गए कामों का हिसाब चाहती है तो वह उन समस्याओं पर मौन साधकर उन्हें दूर करने का वादा कर रहे हैं.

गोवर्धन पूजा के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देवनगर के नवजीवन आश्रम, छाया नगर, रामाधीन बागान, मानिफिट बाजार, सितारामडेरा, गोलमुरी के न्यू केबल टाऊन, सी टाइप, केबुल बस्ती के अलावा बिरसानगर जोन 7, बर्मा माइंस में ट्यूब गेट, बारीडीह, मोहरदा, कल्याणनगर भुइंयाडीह, टेल्को क्रॉस रोड 9A, भालूबासा, बागुनहातु, सिदगोड़ा इलाके में पदयात्रा और जनसंपर्क किया.

शिव शंकर सिंह ने कहा कि पिछले तीस सालों में उन्होंने कभी भी राजनीति करने का प्रयास नहीं किया, बल्कि जमशेदपुर के लोगों की अपने अलग अलग सामाजिक कार्यों के जरिए उनकी सच्ची मन से सेवा की, लेकिन आज जब यहां की राजनीति को, यहां की जनता की सेवा करने के काम पर परिवारवाद और वंशवाद को थोपा जा रहा है, तो उन्हें मजबूरन क्षेत्र की जनता के भारी दबाव और आग्रह पर चुनाव में खड़ा होना पड़ा है. ऐसे में यदि जमशेदपुर पूर्वी की जनता उन्हें एक मौका देती है तो वह यहां की जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे.

प्रचार वाहनों और नुक्कड़ नाटक के जरिए चुनाव प्रचार तेज

शनिवार से निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान तेज नजर आया. चुनाव आयोग के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप तैयार किए गए प्रचार वाहनों के जरिए चुनाव प्रचार में तेजी आती नजर आई. इन प्रचार वाहनों के जरिए मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को ईवीएम के क्रम संख्या 20 पर गैस चूल्हा छाप के सामने भारी संख्या में वोट करने की अपील की जा रही है. इसके अलावा उनके पक्ष में नुक्कड़ नाटक के जरिए भी प्रचार अभियान शनिवार से शुरू हुआ. कई जगहों पर आयोजित अलग अलग नाटकों के जरिए नुक्कड़ कलाकारों ने अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए शिव शंकर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

जनसेवा संकल्प पत्र को लेकर दिख रहा रुझान

पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे शिव शंकर सिंह अपने घोषणा पत्र, जिसे उन्होंने जनसेवा संकल्प पत्र का नाम दिया है, को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. व्हाट्सएप के सहारे क्षेत्र की जनता से सुझाव मांग कर अपना संकल्प पत्र जारी करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास जमशेदपुर पूर्वी के क्षेत्र की आवाज बनना है इसलिए उनके संकल्प पत्र में केवल जनता की आवाज होगी, फिर चाहे वह स्कूलों शिक्षा से जुड़े मुद्दों हों या बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं या फिर युवाओं में बढ़ता नशाखोरी का मामला, वह इसे दूर करने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और जल्दी ही आमसभा कर वह इसकी घोषणा करेंगे. यह संकल्प पत्र केवल वादों पर आधारित नहीं होगा बल्कि सही मायनों में जनता की आवाज होगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More