SOUTH EASTERN RAILWAY :झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
जमशेदपुर
छठ पूजा के लिए बिहार और यूपी जाने वालों के लिए खुशखबरी है। झारखंड के हटिया और टाटानगर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से आप कटिहार, जयनगर, पूर्णिया कोर्ट और गोरखपुर जैसे शहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इन छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 30 अक्टूबर से हो रही है।रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, समय सारणी और ठहराव की जानकारी दी है।
रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल:
रांची से ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को शाम के 4:50 बजे रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम के 3.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.25 बजे रांची पहुंचेगी।
रांची-गोरखपुर का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रांची-गोरखपुर स्पेशल का परिचालन धनबाद-जसीडीह-मोकामा -पटना -पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते होगा। रांची-गोरखपुर स्पेशल आने जाने के क्रम में मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर में होगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे:टाटा-जयनगर-टाटा एक्सप्रेस का होगा बोकारो स्टील सिटी में स्थिरता, जानें समय
रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल 02 नवंबर और 09 नवंबर को रात 9:50 बजे रांची से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 3 नवंबर और 10 नवंबर को शाम 5.00 बजे जयनगर से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.00 बजे रांची पहुंचेगी।
रांची जयनगर छठ स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर ठहराव
रांची-जयनगर स्पेशल का परिचालन धनबाद-जसीडीह-बरौनी के रास्ते होगा। यह स्पेशल आने जाने के क्रम में मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर,दरभंगा और जयनगर में होगा।
भारतीय रेलवे:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
टाटानगर-बक्सर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08183 टाटानगर-बक्सर स्पेशल 1 नवबंर और 08 नवंबर को रात के 10:40 बजे टाटानगर से रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम 3:15 बजे बक्सर पहुंचेगी। वापसी में यह बक्सर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन संख्या 08184 से चलेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर और 9 नवंबर को शाम 4:45 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
टाटानगर-बक्सर-टाटानगर का कहां-कहां होगा ठहराव?
यह ट्रेन आने जाने के क्रम में टाटा -बक्सर स्पेशल का परिचालन टाटा-पुरुलिया- आसनसोल -जसीडीह-मोकामा -पटना के रास्ते होगा। टाटा- बक्सर स्पेशल आने जाने के क्रम में चांडिल, पुरुलिया,जय चंडी पहाड़,आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा और बक्सर में होगा।
भारतीय रेलवे:जानें रेल दुर्घटना के बारे में; रोचक तथ्य
टाटा – कटिहार स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 4नवबंर और 11 नवंबर को रात के 10:40 बजे टाटानगर से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 3:15 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08182 कटिहार-टाटानगर स्पेशल 05 नवंबर और 12 नवंबर को शाम 7.40 बजे कटिहार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
टाटा- कटिहार स्पेशल का परिचालन चांडिल – पुरुलिया, आसनसोल, न्यू बरौनी के रास्ते होगा. इसका ठहराव आने जाने के क्रम में चांडिल, पुरुलिया, जय चंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, बेगूसराय, मनिहारी, थाना बिहपुर, नवगछिया में होगा।
भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी: टाटा-अमृतसर जालियावालाबाग एक्सप्रेस तीन महीने के लिए रद्द, जानिये कारण
रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 3 नवबंर और 10 नवंबर को शाम 6:40 बजे रांची से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:15 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट- रांची स्पेशल 4 नवंबर और 11 नवंबर को दिन के 12.00 बजे पूर्णिया कोर्ट से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे रांची पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा रांची-पूर्णिया स्पेशल ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का मार्ग धनबाद –आसनसोल-संथिया के रास्ते होगा। इसका आने जाने के क्रम में यह स्पेशल आने जाने के क्रम में मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजवाड़ा, धनबाद, प्रधान खूंटा, आसनसोल, अंडाल, सेंथिया, रामपुरहाट, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन होगा।
Comments are closed.