JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने किया क्षेत्र का दौरा

सोनारी निर्मल नगर के इस्टर्न इनक्लेव और आस पास के लोग नाले के पानी पर चलने को हैं मजबूर, जेएनसी के बनाए नाले को एक व्यक्ति ने तोड़ दिया, सालों से नहीं हुआ मामले का समाधान

2,989

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के सोनारी के निर्मल नगर के इस्टर्न इनक्लेव और आस पास के लोग नाले के बहते पानी पर चलने को मजबूर हैं.यह पानी सड़क पर इसलिए बह रहा है क्योंकि जे एन सी द्वारा बनाए गए नाले को तोड़ दिया गया है.लोगों का आरोप है कि जमीन मालिक दिवंगत चित्तो दास के बेटे कार्तिक दास ने बने बनाए नाले को अचानक यह कहकर तोड डाला कि उसकी जमीन पर नाला बना है.लोगों का कहना है कि नाला काफी पुराना है जिसे अचानक अपनी जमीन पर बना बताकर यह बखेड़ा खड़ा किया गया जिससे यहां इस्टर्न इनक्लेव और आस पास रहनेवालों का जीवन नारकीय हो गया है.सालों भर यहां लोग सड़क पर बहते नाले के पानी पर चलने को मजबूर हैं.वहीं बरसात में यहां इतना जल जमाव हो जाता है कि जिंदगी रुक जाती है.जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता लोगों की सूचना पर वहां पहुंची तो अपनी आंखों से उन्होंने वहां लोगों की परेशानी देखी.उन्होंने हैरानी जताई कि न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या और पीडित लोगों की सुधि ली जबकि वे जेएनसी और प्रशासन को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं.

मौके पर मौजूद शांतना भट्टाचार्या,अशोक सिंह व अन्य ने बताया कि सरिता विहार, आदित्य होम, गोल्डेन टाउन व अन्य अपार्टमेंट के ड्रेनेज का पानी इसी रोड में बनी नाली से होकर आगे दूसरी नाली में मिलता है.अब जबकि नाली टूट गई है ये सारा पानी इसी सड़क से होकर जाता है.उन्होंने कहा कि यह सरासर स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है.पहले ही संकरी गलीनुमा सड़क की वजह से यहां फायर ब्रिगेड का घुसना मुश्किल है जिससे लोग आशंकित रहते हैं, उस पर गंदे पानी से होकर आना जाना करते करते वे लोग परेशान हो उठे हैं.

लोगों ने जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता पर अपना भरोसा जताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि अगर वे जनप्रतिनिधि बनती हैं तो जरुर उनके मामले का समाधान करेंगी.अन्नी अमृता का स्वागत करके लोगों ने जीत की कामना की.अन्नी अमृता ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए भरोसा दिलाया कि आचार संहिता खत्म होने पर इस मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में डालेंगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More