JAMSHEDPUR NEWS :चाकुलिया में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी का झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
चाकुलिया: रविवार को चाकुलिया में झामुमो के प्रखंड बूथ कमेटी द्वारा पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक स्वागत के बीच कुणाल षड़ंगी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और आगामी चुनावों में जीत का आह्वान किया।उन्होने कहा कि हम सबका उद्दैश्य हेमंत सोरेन को दुबारा मुख्यमंत्री बनाना है। जिले की हर सीट जीतकर उनकी झोली मे डालनी है। एक मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री तथा दर्जनो मुख्यमंत्री घेर रहे हैं। परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार पर दोहरी मापदंड अपनाने वाली भाजपा की साजिशो का करारा जवाब देना है।
अपने संबोधन में कुणाल षड़ंगी ने कहा, “झामुमो की एकजुटता से हम भाजपा को पराजित करेंगे और हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी।
इस मौके पर विधायक समीर महंती, प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, साहेब राम मांडी, शिवचरण हांसदा, घनश्याम महतो, गोपन परिहारी, बुबाई दास, राधा नाथ मुर्मू, दशरथ मुर्मू, गंगा राम दास, मोहम्मद गुलाब, राजू कर्मकार, बैद्यनाथ महाली, राजा बारीक, निर्मल महतो, बबलू हेंब्रम, राहुल महतो, राम मांडी, राजेश नामता, मोहित दास, विकास मिश्र, राज मिश्र, प्रिय गोपाल मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.