विकास दुबे
नई दिल्ली।
पटना हवाई अड्डे से दिन के 11 बजे उड़ान भरकर नई दिल्ली जा रहा एयर एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई है । एयर एम्बुलेंस में सात लोग सवार थे । पायलट ने दिल्ली के पास नजफगढ़ के खेत में उतारा है। एयर एम्बुलेंस को 2 लोग को घायल हुए औ सवार सभी लोग सुरक्षित है । पटना से जा रहे मरीज वीरेंद्र राय के साथ जूही , भगवान राय, डॉक्टर रूपेश ,डॉ जंगबहादुर , कैप्टेन रोहित और अमित थे । पटना के एक अस्पताल से दिल्ली में इलाज के लिए जा रहे थे अचानक हेलीकॉप्टर ( एयर एम्बुलेंस ) का इंजन काम करना बंद कर दिया । बताया जा रहा है कि यह विमान 27 साल पुराना था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है। विमान अलकेमिस्ट फार्मा कंपनी का है। 1हादसा दोपहर 2.43 बजे हुआ। विमान पटना के जगदीश अस्पताल से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित वीरेंद्र राय व उनके परिजनों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट आ रहा था। विमान में पायलट कैप्टन अमित और सहायक पायलट कैप्टन रोहित के अलावा डॉ. रूपेश, जंगबहादुर, जूही, भगवान राय व मरीज वीरेंद्र राय सवार थे। लैंडिंग से पूर्व ही विमान के दोनों इंजन फेल हो गए। पायलट के सूचना देने पर दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी ने विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करने की इजाजत दी, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विमान को आपात स्थिति में कैर गांव के एक खेत में उतारना पड़ा। क्रैश लैंडिंग के बाद मरीज वीरेंद्र राय को पुलिस की पीसीआर गाड़ी सीधा मेदांता लेकर पहुंची। अन्य सभी घायलों को रावतुलाराम अस्पताल ले जाया गया।
Prev Post
Comments are closed.