JAMSHEDPUR NEWS : परिवारवाद के खिलाफ लडाई लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान किया तेज

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को देना होगा जागरूकता का परिचय : शिवशंकर सिंह

18

जमशेदपुर;जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा चुनाव के सशक्त प्रत्याशी शिवशंकर सिंह ने जमशेदपुर पूर्वी के विकास को लेकर कई प्रश्नचिन्ह लगाए। उन्होंने अच्छी सड़क के होने को विकास का एक पैरामीटर बताया और कहा सड़कें देखकर विभिन्न औद्योगिक समूह के लोग अपने निवेश करने अथवा न करने का निर्णय बनाते है।

यह जमशेदपुर के विकास की बात है और जमशेदपुर के रहने वाले के अलावा दिल्ली और रांची में बैठकर कोई यहाँ के विकास के सही तरीके नही ढूंढ सकता। शिवशंकर सिंह ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि माननीय महोदय लोग अपनी अपनी आगे के जीवन के बारे में सोच ले। क्योंकि जनता इतनी जागरूक हो गई है कि अब वो वोट अपने शर्तो पर ही देगी। शिवशंकर सिंह सर्वप्रथम सुबह अपने कार्यालय में कई लोगो से मिले जहां उन्होंने युवाओं एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों को विधानसभा चुनाव में दमदार भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी कुव्यवस्था यहाँ व्याप्त है वो भले ही हमने नही किया है लेकिन हमारी भूमिका इसमें जरूर है। अगर हम हमारी जागरूकता का प्रदर्शन करते तो आलम ये नही होता। अगर बदलाव चाहिए तो बदलना होगा। उन्हें बदलना होगा जिन्हें ये सत्ता अपनी पार्टी की जागीर लगती है। इसके बाद उन्हौने बिरसानगर जोन 1B मे बैठक , बिरसानगर संडे मार्केट मे जनसंपर्क, काली मन्दिर टेल्को कॉलोनी मे बैठक, जोगस् पार्क मे वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक , मोहरदा के वास्तु विहार के मन्दिर मे संध्या आरती मे शामिल होकर अपने पक्ष मे मतदाताओं से जन समर्थन जुटाया और परिवारवाद के विरुद्ध गोलबंद होने की अपील की

श्री शिवशंकर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दीजिएगा।अगर आपके जनप्रतिनिधि आपके बच्चों लिए अवसरों का अंबार नही लगा पाए तो ये बच्चे बहुत मेहनत करके भी एक अच्छे जीवन यापन से चूक जाएंगे। आज जो हो रहा उसे गौर से देखिएगा तो समझ पाइयेगा की आवश्यक डिग्री और कौशलता हासिल करके भी युवा बेरोजगार है। युवाओं की बेरोजगारी में उनका नही हमारा दोष है कि हमने ऐसे जनप्रतिनिधि नही चुने जो इनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करा सके। श्री सिंह के साथ मे अश्विनी झा, जितेंद्र सिंह, अमित राम, रमेश राजू सहित कई लोग शामिल रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More