JAMSHEDPUR NEWS :18 अक्टूबर को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना, प्रत्याशी 18 से ही नामांकन प्रपत्र का क्रय एवं नामांकन कर सकेंगे
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता, जिला प्रशासन की तैयारियों, गतिविधियों की दी जानकारी
13 नवंबर को सभी छह वि.स क्षेत्र में होगा मतदान तथा 23 नवंबर को होगी मतगणना
—————————-
जमशेदपुर।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । पूर्वी सिंहभूम जिला में पहले चरण 13 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है । समाहरणालय सभागार, जंमशेदपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने तैयारियों एवं निर्वाचन के संबंध में जिला प्रशासन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 13 नवंबर को मतदान तथा 23 नवंबर को मतगणना होगी । 18 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी नामाकंन प्रपत्र का क्रय एवं नामांकन दाखिल कर सकेंगे । नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है ।
1145 मतदान भवनों में बनाए गए 1913 मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 1145 भवनों में कुल 1913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इसके अलावा कुल 18,73,589 वोटर्स है जिनमें 9,33,684 पुरुष और 9,39,742 महिला वोटर्स है । वहीं 163 थर्ड जेंडर मतदाता इस बार मतदान करेंगे। सर्विस वोटर्स की संख्या 2045 है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 85+ मतदाताओं की संख्या 6742 है, विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग वोटर की संख्या 15945, आयुवार 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 83750, 20-29 आयु वर्ग में 395106, 30-39 आयु वर्ग में 502451 मतदाता और 39-49 आयु वर्ग में 378884, 50-59 आयु वर्ग में 266514 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 158350 मतदाता तथा 70-79 आयु वर्ग में 69535, 80-89 आयु वर्ग में 16935 तथा 90-99 में 2025 मतदाता और 100-109 आयु वर्ग में 37, 110-119 आयु वर्ग में 01 एवं 120+ आयु वर्ग में 01 मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के पहल पर इस बार भी होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सर्वे का कार्य बीएलओ के द्वारा कराया जा रहा है ।
विधि व्यवस्था संधारण एवं चुनाव पर्यवेक्षण हेतु 18 एफएसटी (FLYING SQUAD TEAM), 21 एसएसटी (STATIC SURVEILLANCE TEAM, 06 वी.वी.टी (VIDEO VIEWING TEAM), 14 वीएसटी (VIDEO SURVEILLANCE TEAM), 06 ए.टी (ACCOUNTING TEAM), 233 सेक्टर पदाधिकारी, 14 एमसीसी (MODEL CODE OF CONDUCT) के अलावे 9182 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ।
अंतर्राज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर रखी जाएगी निगरानी
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है । असामाजिक तत्वों और चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान जारी है । लाइसेंसी हथियार का सत्यापन थाना स्तर से कराने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है । सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस बलों की तैनाती रहेगी ।
Comments are closed.