जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह, ने अपनी ‘पूजो नंबर 1‘ पहल का जमशेदपुर में समापन किया। यह पहल पूजा समितियों के बीच रचनात्मकता, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। न्युवोको के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य स्थिरता और सामाजिक प्रभाव के महत्व को उजागर करते हुए सांस्कृतिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। ‘पूजो नंबर 1‘ एक अग्रणी कदम है, जो समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार प्रथाओं के प्रति न्युवोको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रतियोगिता में पंडालों को पाँच प्रमुख मापदंडों- माँ दुर्गा की मूर्ति में रचनात्मकता, अभिनव पंडाल डिज़ाइन, प्रकाश व्यवस्था, पर्यावरण चेतना और सामाजिक प्रासंगिकता पर आंका गया। यह आयोजन बंगाल और झारखंड के विभिन्न जिलों में पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देते हुए दुर्गा पूजा का जश्न मनाने के लिए किया गया था।
Comments are closed.