जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलवे अधिकारी के मुताबिक़ हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवेद्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है ।
दो स्पेशल ट्रेन चलेगी
उसी क्रम में झारखंड के टाटानगर से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए दो दो स्पेशल ट्रेन चला रही है। एक ट्रेन टाटा से गोरखपुर जबकि एक टाटा से लखनउ चलेगी । इसको लेकर रेलेवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत टाटा –लखनउ स्पेशल गया – वाराणसी होते जाएगी। जबकि टाटा – गोरखपुर एक्सप्रेस आसनसोल, जेसीडीह, बरौनी , मुजफ्फपुर , छपरा होते हुए जाएगी।
टाटा –गोरखपुर –टाटा स्पेशल
रेलवे यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन छपरा,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, आसनसोल, जय चंडी पहाड़ के रास्ते जाएगी।
गोरखपुर से टाटा यह होगा समय
गोरखपुर से ट्रेन संख्या 05012 गोरखपुर-टाटानगर एक्सप्रेस शाम के सात बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन 12.50 मिनट पर टाटानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 .50 मिनट में यात्रा पुरी करेगी।यह ट्रेन गोरखपुर से 17 अक्टुबर और 19 अक्टुबर को टाटानगर से प्रस्थान करेगी
टाटानगर से यह होगा समय
टाटानगर से ट्रेन संख्या 05011 टाटा -गोरखपुर एक्सप्रेस दिन के दो बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6.30 मिनट में गोरखपुर पहुचेंगीष। यह ट्रेन टाटानगर से गोरखपुर की दुरी दूरी 16.30 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से 18 अक्टुबर और 20 अक्टूबर को गोरखपुर के लिए रवाना होगा।
इन स्टेशन में होगा ठहराव
टाटानगर-गोरखपुर के बीच इस ट्रेन का ठहराव 12 स्टेशानो में होगा। जिनमें पुरुलिया, जयचंडीपहाड, आसनसोल, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर शामिल हैं।
लखनऊ-टाटा चलेगी स्पेशल
यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए लखनऊ और टाटा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने फैसला लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत यह ट्रेन लखनऊ, वाराणसी, गोमो के रास्ते टाटानगर आना जाना करेगी।
टाटानगर से यह होगा समय
टाटानगर से ट्रेन संख्या 04223 टाटा – लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को दिन के 11 बजे प्रस्थान कर 18 अक्टूबर को सुबह 4.55 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन संख्या 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को दिन के 11 बजे प्रस्थान कर 22 अक्टूबर को सुबह 4.55 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी।
लखनऊ से यह होगा समय
लखनऊ से ट्रेन संख्या 04224 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल 16 अक्टूबर के शाम के 3.10 में निकलकर दुसरे दिन 17 अक्टूबर को सुबह 8.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन संख्या 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल 20 अक्टूबर के शाम के 3.40 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर को सुबह 9.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
इन स्टेशन में होगा ठहराव
टाटा -लखनऊ स्पेशल ट्रेन आने जाने के क्रम में सात स्टेशन में रुकेगी। इनमें रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, नेताजी सुभाष बोस (गोमोह) और टाटानगर होगा। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी ।
Comments are closed.