अपराधियों ने त्यौहार का लाभ उठाया – विकास सिंह
जमशेदपुर।
मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 में स्थित परमेश्वर कॉलोनी में डॉक्टर गजेंद्र सिंह के आवास में कटर से ग्रिल काटकर लगभग दस लाख रुपए से अधिक के सोने और हीरे के जेवर चोरी हो गए इसके साथ ही कितने रुपए के और सामान चोरी हुए हैं इसका अंदाजा अभी डॉक्टर गजेंद्र सिंह और उनके परिवार को नहीं लग पाया है चोरी की जानकारी मिलते ही डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने भाजपा नेता विकास सिंह को चोरी की सूचना दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह परमेश्वर कॉलोनी गजेंद्र सिंह की आवास में पहुंचे आवास में मौजूद डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया की प्रतिदिन की तरह वह घर के बाहर ताला बंद करके मानगो डिमना रोड में अपने क्लीनिक में मरीज देखने गए हुए थे घर में केवल उनकी धर्मपत्नी और एक बहू जो कोलकाता में रहती है वह मौजूद थी गजेंद्र सिंह लगभग 9:00 बजे अपने क्लीनिक से अपने घर परमेश्वर कॉलोनी लौटे तो देखा कि घर में लगा हुआ कैप्सूल गेट खुला हुआ है तब जाकर गजेंद्र सिंह के संज्ञान में आया कि उन्होंने तो कैप्सूल गेट में ताला बंद कर क्लिनिक गए थे । थोड़ी देर बाद देखा कि गेट का स्लाइडिंग कटर से काटा हुआ है जब भीतर जाकर देखा तो नीचे के कमरे के दोनों दरवाजे खुले हुए थे गोदरेज का अलमीरा और इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी टूटा हुआ था सारे जेवरात के डब्बे खाली बिखरे पड़े हुए थे सामान बिखरा देख और पत्नी और बहू को मौके में नहीं देख डॉक्टर साहब के होश ठिकाने लगे वे दौड़े दौड़े ऊपर जाकर देखें तो देखा की छत के ऊपर उनकी पत्नी और बहू आपस में बैठकर बातें कर रही है उन्होंने पुलिस को जानकारी दी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं गजेंद्र सिंह के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराध बेकाबू हो गया है उन्होंने मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया। विकास सिंह ने कहा कि अपराधी दुर्गा पूजा के महा सप्तमी का लाभ लेकर घटना को अंजाम दिया है डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि लगभग दस लाख रुपए से अधिक के जेवर चोरी हो गए हैं और क्या-क्या सामान चोरी हुई है जिसका अंदाजा अभी नहीं लग रहा है ।
Comments are closed.