जमशेदपुर।
बहरागोड़ा के बनकटा पंचायत स्थित दुबराजपुर गांव के निवासी चारेश्वर बेड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं, जिसके कारण पूरा परिवार चिंतित और परेशान है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्हें इलाज में कठिनाई हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए परिवार ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से मदद की गुहार लगाई।
कुणाल षड़ंगी ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए रिनपास, रांची में चारेश्वर बेड़ा का इलाज कराने की व्यवस्था की। उन्होंने न केवल अस्पताल में दिखाने का सारा प्रबंध किया बल्कि यात्रा और इलाज के खर्च के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की। कल, मंगलवार को चारेश्वर बेड़ा और उनका परिवार इलाज के लिए रांची रवाना होगा।
इस अवसर पर कुणाल षड़ंगी ने कहा, “मैं हमेशा जनता की सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। जब भी कोई ज़रूरतमंद सामने आता है, मैं उसे हरसंभव सहायता प्रदान करता हूं।”
इस मौके पर कुमारेश गिरि, संजय कर, पप्पू कर, ऋतिक कर, और समीर मन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.