जमशेदपुर: कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर दुर्गा पूजा कमिटि द्वारा आयोजित दुर्गाेत्सव पूजा का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी सह श्रीलेर्दस, बिष्टुपुर के पार्टनर श्री शेखर डे, श्री मिथिलेश कुमार तिवारी एवं श्री के के अरोड़ा के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ। उसके साथ ही पूजा पण्डाल आम लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शेखर डे ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल एक पूजा के रूप में मनाई जाती है बल्कि यह असत्य पर सत्य की जीत एवं सामाजिक अत्याचार पर जीत का परिचायक यह पूजा वर्तमान समय में समाज के लिए भी एक संदेश है कि हम अपने जीवन में भी इसे चरितार्थ करते हुए समाज एवं देश के हित में कार्य करें। अतिथि श्री मिथिलेश कुमार तिवारी एवं श्री दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि रंकिणी मंदिर न केवल कदमा बल्कि जमशेदपुर के प्रतिष्ठित मंदिर के रूप में जाना जाता है। यहाँ पूजा काफी विधि-विधान से की जाती है और यह पूजा कदमा एवं आस-पास के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। उक्त अवसर पर कमिटि के अध्यक्ष दिलीप दास, महासचिव जर्नादन पाण्डेय, दीपक विश्वास, के.जी. गोविन्द, ए.आर. डे, पी. के. सिंह, सतीश वर्मा, संजय कुमार प्रेमनाथ, हरभजन सिंह, एस. रमेश, सुभाष, कार्तिक सहित कमिटि के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ मेम्बर उपस्थित थे।
Comments are closed.