JAMSHEDPUR NEWS :वाईआई और जीवन ने कालेज छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में उठाया कदम
मेंटल हेल्थ एंबेसडर बन साथियों के लिए सपोर्ट सिस्टम बनेंगे विद्यार्थी
जमशेदपुरः यंग इंडियंस द्वारा आत्महत्या निवारण संस्था जीवन के सहयोग से मेंटल हेल्थ एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य कॉलेज छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें अपने साथियों के लिए सपोर्ट सिस्टम के रूप में तैयार करना था। वाईआई जमशेदपुर और जीवन के इस संयुक्त प्रयास से कॉलेजों में मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों को संबोधित करने और छात्रों के लिए एक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर बनने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था, ताकि वे अपने साथियों को भावनात्मक समर्थन दे सकें, बिना किसी निर्णय के सुन सकें, और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे छात्रों का सही मार्गदर्शन कर सकें। इस पहल के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को कम करना, प्रारंभिक हस्तक्षेप को बढ़ावा देना और कॉलेज कैंपस में सहानुभूति और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को मानसिक तनाव के लक्षण पहचानने, सक्रिय रूप से सुनने और जरूरत पड़ने पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पेशेवर संसाधनों तक मार्गदर्शन करने जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। कार्यशाला के बाद एक इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया और गहन चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्थायी नेटवर्क बनाना है, जहां प्रशिक्षित छात्र एंबेसडर अपने साथियों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहें। इस पहल से न केवल छात्रों को समय पर मदद मिलेगी, बल्कि उनके संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक सफलता में भी सुधार होगा।
इस आयोजन में वाईआई हेल्थ वर्टिकल की प्रमुख सदस्य मोक्षिता गौतम, उमंग अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल की अहम भूमिका रही। कार्यशाला का नेतृत्व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ गुरप्रीत कौर भाटिया ने किया। गुरप्रीत भाटिया ने विद्यार्थियों बहुमूल्य जानकारियां दी। शनिवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित कार्यशाला में गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय और मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए।
Comments are closed.