जमशेदपुर। कैलाश नगर व्यवसाय समिति, (लाल बाबा फाउंड्री) बर्मामाइंस के अध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली ने शुक्रवार को एक र्प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया हैं, जिन्होंने लालबाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को तोड़ने पहुंची जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का डटकर सामना किया और तोड़-फोड़ होने से बचा लिया। काली शर्मा ने कहा कि आज तो अतिक्रमण हटने से रूक गया लेकिन इसका स्थायी समाधान कानूनी तौर पर ही निकालना होगा. इसके लिए हमें मिलकर कानूनी लड़ाई लड़नी होगी.। किसी का घर और व्यापार को नहीं उजाड़ेज, इसका प्रयास मिलकर करना होगा।
Comments are closed.