जमशेदपुर। रेलवे यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन छपरा,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, आसनसोल, जय चंडी पहाड़ के रास्ते जाएगी।
South Eastern Railways:ओङिशा जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस और टाटा – जयनगर एक्सप्रेस रद्द
गोरखपुर से टाटा यह होगा समय
गोरखपुर से ट्रेन संख्या 05012 गोरखपुर-टाटानगर एक्सप्रेस शाम के सात बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन 12.50 मिनट पर टाटानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 .50 मिनट में यात्रा पुरी करेगी।यह ट्रेन गोरखपुर से 17 अक्टुबर और 19 अक्टुबर को टाटानगर से प्रस्थान करेगी।
टाटानगर से यह होगा समय
टाटानगर से ट्रेन संख्या 05011 टाटा -गोरखपुर एक्सप्रेस दिन के दो बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6.30 मिनट में गोरखपुर पहुचेंगीष। यह ट्रेन टाटानगर से गोरखपुर की दुरी दूरी 16.30 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से 18 अक्टुबर और 20 अक्टूबर को गोरखपुर के लिए रवाना होगा।
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
इन स्टेशन में होगा ठहराव
टाटानगर-गोरखपुर के बीच इस ट्रेन का ठहराव 12 स्टेशानो में होगा। जिनमें पुरुलिया, जयचंडीपहाड, आसनसोल, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर शामिल हैं।
Comments are closed.