जमशेदपुर.
नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में मानगो नगर निगम क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया.मुख्य अतिथि डीडीसी मनीष कुमार ने नगर निगम कर्मियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के संदेश के साथ मानव चेन बनाया गया जिसका मकसद लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था.यह विशेष अभियान 2अक्टूबर तक चलाया जाएगा.आज का मानव चेन मानगो नगर निगम कार्यालय से लेकर मेन रोड तक बनाया गया.
डीडीसी मनीष कुमार ने इस मौके पर लोगों को कूड़ा-कचरा न फैलाने,सूखा एवं गीला कचरा को अलग अलग कर चिन्हित जगहों पर रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और कचरा संग्रहण सेवाओं के माध्यम से कचरे को उचित तरीके से निपटाने की सलाह दी.उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि यह स्वच्छता अभियान विशेष रूप से आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर किया जाए.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त रंजीत लोहार,अकिब जावेद, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार,निर्मल कुमार, कुणाल कुमार, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान,ताहिर अंसुमन कुमार, राजेश (स्थानीय), कार्यालय कर्मचारी और आसपास के क्षेत्र के सरकारी स्कूल के बच्चे व शिक्षक खास तौर पर शामिल हुए.
Comments are closed.