Jamshedpur News:हिन्दी दिवस–कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती है,
हिन्दी दिवस पर स्कूल काॅलेज के बच्चों ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में दिखाए अपने जौहर
Anni Amrita
जमशेदपुर.
हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को रोटरी क्लब स्टील सिटी, बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग और उदितवाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन सेंटर प्वाइंट लेमन ट्री होटल में किया गया. कार्यक्रम में 42 स्कूल के बच्चों ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालती हुई कविताओं का पाठ किया. जमशेदपुर के 10 कॉलेजों के स्नातक और बी.एड. के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ शिवानी गोयल अध्यक्ष रोटरी स्टील सिटी ,नेहा अग्रवाल, सुधा गोयल (उपाध्यक्ष सहयोग ),विद्या तिवारी और श्रद्धा अग्रवाल ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.
डाॅ प्रियंका सिंह ने निर्णायकों का परिचय देते हुए कहा कि आज जब हिंदी हिंग्लिश हो गई है तब भी कुछ लोगों ने हिंदी का अलख जलाये रखा है, उनमें विद्या तिवारी और श्रद्धा अग्रवाल जैसे लोग बचे हुए हैं.
काव्य प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सहयोग की सचिव विद्या तिवारी तथा रोटरी स्टील सिटी की श्रद्धा अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अतिथियों का स्वागत शिवानी गोयल ने किया.उन्होंने बताया कि सितंबर माह ‘रोटरी साक्षरता माह’ के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है……..
बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की संस्थापक डॉ .जूही समर्पिता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी हमारी अपनी कोई राष्ट्र भाषा नहीं है जबकि हिन्दी आज विश्व के सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है .विश्व के 20 देशों में हिन्दी बोली और पढ़ाई जाती है.
काव्य प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया था जिसमें नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया.
विद्यालय की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार राजेन्द्र विद्यालय की रिया कुमारी को मिला.वहीं बालीचेला हाई स्कूल की खुशी झा को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.तृतीय पुरस्कार माउंट लिटरा स्कूल के नीलांशु पालित को मिला.
महाविद्यालय की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार की विजेता डीबीएमएस काॅलेज ऑफ एजुकेशन की प्रियंका कुमारी बनीं.द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ काॅलेज ऑफ एजुकेशन की संध्या कुमारी को और तृतीय पुरस्कार वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रियंका कुमारी को मिला.
धन्यवाद ज्ञापन नेहा अग्रवाल ने किया.कार्यक्रम का सफल सुन्दर संचालन डॉ अनीता शर्मा ने किया.
नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने इस यादगार कार्यक्रम में शामिल हो कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया. हरि मित्तल, अनुज कुमार, ज्योत्सना अस्थाना, डॉ आशा गुप्ता, रेणु बाला मिश्रा, अन्नी अमृता, पामेला घोष दत्ता, दीपिका, अनीता सिंह, बबली मीरा, रश्मि बारला, जयश्री शिवकुमार व गोपेश्वर ठाकुर के अलावा अनेक विद्यालयों के शिक्षक और प्राचार्य उपस्थित थे.
Comments are closed.