SOUTH EASTERN RAILWEY: 15 सितम्बर को टाटानगर से सभी ट्रेन प्लेटफार्म नबंर 4 और 5 से होगी रवाना,देखे लिस्ट
जमशेदपुर। आगामी 15 सितम्बर को टाटानगर स्टेशन में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए टाटा आने जाने वाली ट्रेनो के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है। 15 सितम्बर को प्लेटफार्म एक से लेकर पांच तक सभी प्लेटफार्म बंद रखा जाएगा।इस दौरान कोई भी यात्री ट्रेन तीनो प्लेटफार्म पर नहीं जाएगी। यात्री ट्रेन प्लेटफार्म नबंर चार और पांच से खोला जाएगा।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
7 घंटे तक प्लेटफार्म नबंर एक ,दो और तीन रहेगे बंद
अधिसूचना के मुताबिक 15 सितम्बर को सूबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक प्लेटफार्म नबंर एक ,दो और तीन से किसी भी यात्री ट्रेन का संचालन नही होगा। सभी अप -डाउन यात्री ट्रेन प्लेटफार्म नबंर चार और पांच से संचालित होगा। *टाटानगर के मुख्यगेट से प्रवेश बंद* वही टाटानगर स्टेशन आने वाले यात्रियो को मुख्यगेट बंद रहेगे। ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियो को 15 सितम्बर को प्रतिबिंधित समय में बर्मामाइन्स स्थित द्वितीय प्रवेश स्थल प्रवेश करना होगा।
टाटा – हाता सड़क भी रहेगा बंद
15 सितम्बर को टाटानगर स्टेशन में प्रधानमंत्री का दौरा को देखते हुए टाटा -हाता सड़क सार्वजनिक एव निजी वाहनों के प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रहेगा।यह सुबह 4 बजे से दोपहर के दो बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्लेटफार्म नबंर चार और पांच से प्रस्थान करने वाली ट्रेन
Comments are closed.