जमशेदपुर। बिष्टुपुर तुलसी भवन के एसी हॉल में कुलदेवी (गढ़ी) महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव 11 सितंबर बुधवार (अष्टमी तिथि) को आयोजित होगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। इसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला समेत कोलकाता और रांची से भी श्रद्धालु शामिल होगें। महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना होगी। पंडित रामजी पारिख पूजा में सहयोग करेंगे। आमंत्रित कलाकार प्रयागराज से जूली सिंह सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी एवम् लिप्पु शर्मा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। कोलकाता के कारीगरों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा। इस धार्मिक उत्सव का मुख्य आकर्षण माता रानी की दिव्य ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद, चुनरी उत्सव, पुष्प और इत्र की वर्षा होगा। माता के सभी भक्त बहुत उत्साह से उत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
Comments are closed.