Jamshedpur News:केरला पब्लिक स्कूल कदमा और केपीएस मानगो में दिवंगत संस्थापक एपीआर नायर की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन
जमशेदपुर
सोमवार को केरला पब्लिक स्कूल कदमा और केरला पब्लिक स्कूल मानगो में संस्थापक दिवंगत एपीआर नायर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
केपीएस कदमा में सुबह 9बजे चेयरपर्सन मनोरमा नायर, डायरेक्टर शरत चंद्रन,एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्मी,प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी व अन्य ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.इस मौके पर प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी ने कहा कि संस्थापक नायर सर की विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं व नागरिकों को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया.रक्तदान शिविर के आयोजन में 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं,सेफ क्लब,ज्योति क्लब और इंटरैक्ट क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका रही.कुल 116यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
वहीं केपीएस मानगो में भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. वहां मुख्य अतिथि के तौर पर केरला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शरत चंद्र नायर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर में स्कूल के पैरेंट्स रिप्रेजेंटेटिव मुख्तार आलम खान उपस्थित थे. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत सारे लोगों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदो के लिए रक्तदान किया जो बहुत ही पुण्य का काम है. कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि शरत चंद्र नायर ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस रक्त शिविर के आयोजन में स्कूल की प्रिंसिपल रूपा घोष, ऊषा राजशेखरण, प्रेम नायर, नेहल संदीप, केरला पब्लिक स्कूल गांधी मैदान ब्रांच के अफशान खान, रिफ्लेक्ट इनफिरियर के मोहम्मद हेलाल, नसीर यूनिफॉर्म यूटोपिया के शहबाज व इंडियन ऑप्शन एंड वॉच के इरशाद अहमद की महती भूमिका रही.
Comments are closed.