जमशेदपुर। जल्द ही टाटानगर से हावड़ा के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस राउरकेला हावड़ा के बीच चला करेगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल इस ट्रेन के परिचालन से सबंधित एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
तीन स्टेशन में होगा ठहराव
हावड़ा-राउलकेला-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस ( VANDE BHARAT EXPRESS) का ठहराव बीच में तीन प्रमुख स्टेशनो में होगा। ऐ स्टेशन खङगपुर, टाटानगर और चक्रधरपुर।है। *यह लगेगा समय* हावड़ा-राउलकेला की 413 किलोमीटर दूरी 5 घंटा 50 मिनट में दुरी तय करेगी। इस दौरान ट्रेन की औसत स्पीड 71 किलोमीटर प्रतिघंटा होगा। वही राउलकेला- हावड़ा की 413 किलोमीटर की दूरी 6 घंटा में तय करेगी। इसका औसत स्पीड 68.83 किलोमीटर प्रतिघंटा होगा।
South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग
हावड़ा से यह होगा समय
आठ कोच वाले वंदेभारत एक्सप्रेस हावड़ा से राउलकेला की 415 किलोमीटर की दुरी हावड़ा-राउलकेला वंदेभारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। खङगपुर में आगमन 7.30 प्रस्थान-7.32 ,टाटानगर- आगमन 9.15 ,प्रस्थान 9.20, चक्रधरपुर आगमन 10.08 ,प्रस्थान 10,.10 , राउलकेला दिन 11.50 मिनट पहुंचेगी।
South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा- ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
राउलकेला से यह होगा समय
राउलकेला- हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन राउलकेला से दिन के 1.40 में प्रस्थान करेगी। चक्रधरपुर आगमन 3.15 , प्रस्थान 3.17 , टाटानगर आगमन 4.05 , प्रस्थान-4.10,खङगपुर आगमन शाम 5.58 , प्रस्थान-6.00 करेगी। हावड़ा शाम के 7.40में पहुंचेगी।
Comments are closed.