जमशेदपुरवासियों की जरूरतों को पूरा कराने का प्रयास: राहुल
कई आकर्षक ऑफर किए प्रस्तुत
जमशेदपुर: साकची स्थित छाबड़ा 555 के एक्सक्लूसिव शो रूम ओमेक्स फैशन की पहली वर्षगांठ मनायी गई. संचालक राहुल भगत ने कहा कि शो रूम में कई डिजाइन की साडिय़ा, सूट, लहंगा चुन्नी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी है. जमशेदपुरवासियों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
छाबड़ा 555 की आयोजित प्रेसवार्ता में शो रूम के संचालक राहुल भगत ने कहा कि ओमेक्स फैशन का पहला वर्ष काफी अच्छा रहा. महिलाओं का स्टॉक काफी पसंद आया. उन्होंने कहा कि शो रूम में हमेशा कुछ नया लाने का प्रयास किया है. महिलाओं के लिए फैंसी ज्वैलरी, एंटीक ज्वैलरी और गर्मी के मौसम के लिए कॉटन कुर्ती, खादी कुर्ती, सूट, लहंगा आदि उपलब्ध है. उन्हांने कहा कि 14 दिनों के लिए लक्की ड्रा निकाला जाएगा. 17 मई को मेगा ड्रा निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि शो रूम में पांच हजार रुपये की खरीददारी पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और हर खरीददारी पर उपहार भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं को कपड़ों की खरीददारी के लिए नया काउंटर बनाया गया है.
Comments are closed.