Jamshedpur News:ईद मिलादून नबी के दिन 16 सितंबर को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट मेगा ब्लड डोनेशन का करेगा आयोजन, प्रेसवार्ता में दी जानकारी
जमशेदपुर.
ह्यूमन वेलफेयर की ओर से बारा रबी उल अव्वल, ईद मिलादून नबी के दिन 16 सितंबर को मेगा ब्लड रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन आजाद मैरेज हॉल,ओल्ड पुरुलिया रोड में किया जाएगा. पैगामे इस्लाम के फाउंडर चेयरमैन सैयद सैफुद्दीन असदक, खतीबो इमाम मस्जिद उमर, कबीर नगर के मुश्ताक अहमद नदवी और अहले हदीस जामा मस्जिद ओल्ड पुरुलिया रोड के इमाम मोहम्मद उमैर सल्फी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.उन्होंने अपील की कि रक्तदान के लिए युवा पीढ़ी और महिलाएं बढ चढकर आगे आएं. सैयद सैफुद्दीन असदक ने कहा कि जिस तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपील की थी “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” इसी तरह तुम इंसानी जीवन बचाने के लिए खून दो, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट तुम्हारी सेवा के लिए हर पल खड़ा रहेगा.
इमाम मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि जमशेदपुर की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट बहुत बड़ी संस्था है जो मानव हित में सदैव तत्पर रहती है. उन्होंने निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा आकर लोग रक्तदान करें.
आज के इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्ट सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, इंजीनियर मोहम्मद कासिम, हाजी अयूब अली, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी जमील और असगर रिजवानुज ज़मा खास तौर पर मौजूद थे.
Comments are closed.