Jamshedpur News:जमशेदपुर शिक्षण संस्थान ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक दिवस अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया, वार्षिक आम सभा बैठक हुई संपन्न

79

जमशेदपुर

गुरुवार को बिष्टुपुर के होटल बुलेवर्ड में जमशेदपुर शिक्षक संस्थान की ओर से शिक्षक दिवस पर हर साल की तरह शिक्षक दिवस अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.साथ ही वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई जिसमें डाॅ तपन राय को सभा अध्यक्ष, डाॅ राजेश भारती को सचिव और डाॅ नरेंद्र कुमार को झारखण्ड राज्य का अध्यक्ष चुना गया.

जमशेदपुर शिक्षण संस्थान के वाइस चांसलर प्रोफेसर एस कुमार शास्त्री ने इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन दिनों ज्योतिषाचार्यों का झुकाव वास्तु- शास्त्र की ओर काफी तेजी से हुआ है. उन्होंने बताया कि ज्योतिष शिक्षण संस्थान में ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र के विषय में छात्रों को जो भी पढ़ाया जाता है वह सब विज्ञान पर आधारित सूत्रों को अनुसरण करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. यहां की पढ़ाई भारत वर्ष में किसी भी संस्था या किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाई जाती है. यह अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है. विशेषतः वास्तु शास्त्र का पाठ्यक्रम ज्योतिष और विज्ञान पर आधारित होने के कारण पूरे भारतवर्ष में इसे एक अलग दर्जा प्राप्त है.

संस्था के वार्षिक आम सभा बैठक में संस्था के परिषद समिति के सदस्यों में सुप्रभा भट्टाचार्य, शुभलक्ष्मी बनर्जी, माधुरी कुमारी, मुनमुन राय, उषा सोनकर और पदमा कुमारी झा को चुना गया.प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी के रूप में ज्योतिषी प्रज्ञानंद कुमार को चयनित किया गया. इस कार्यक्रम में पुराने छात्रों ने अपना ज्योतिषिय अनुभव साझा किया.

श्री शास्त्री ने कहा कि कोई भी इंसान ज्योतिष के परामर्श को सही ढंग से अपने जीवन में अपनाएं तो आगे बढ़ने का मार्ग भी सुगमता से प्राप्त होगा.

आज के कार्यक्रम में सेंटर ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एण्ड रिसर्च फार पब्लिक वेलफेयर जमशेदपुर की कमिटी का निर्माण किया गया जिसमें संस्थापक सह वाइस चांसलर एस कुमार शास्त्री, डायरेक्टर, जे भी मुरली कृष्णा, चेयरमैन डॉ तपन राय, अध्यक्ष अभिजीत चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष विजय चक्रवर्ती, डॉ सुरेश झा और महासचिव डॉ राजेश भारती को बनाया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More