Jamshedpur News:थाने में नहीं हो रही है सुनवाई या है कुछ और समस्या, 10सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे, पढिए कहां होगा यह कार्यक्रम

79

जमशेदपुर.

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं.पिछले दिनों ही उन्होंने राज्य के सभी थानों को आम लोगों की शिकायतों को सुनने या दर्ज करने में कोई कोताही न करने और लोगों को परेशान न करने का निर्देश जारी किया था.
इसी कड़ी में उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आम लोगों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु राज्य के सभी 24 जिलों में 10सितंबर को ‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम’ के आयोजन का आदेश दिया है. जमशेदपुर में माइकल जाॅन ऑडिटोरियम में यह आयोजन सुबह नौ बजे से होगा.पुलिस की तरफ से मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी भी जारी किए गए हैं जहां लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं.

पुलिस की अपील और सूचना
———————-

जमशेदपुर पुलिस ने 10सितंबर के कार्यक्रम को लेकर निम्नलिखित सूचना व अपील जारी किया है—-

 

वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। आम सूचना (दिनांक 03.09.2024)

सेवा ही लक्ष्य झारखंड पुलिस

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रॉची के द्वारा निर्गत पुलिस आदेश सं० 99/2024 के आलोक में आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण करने एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु झारखण्ड राज्य के सभी 24 जिलों में दि० 10.09.2024 को एक साथ “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” किया जाना है। पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला अंतर्गत माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में दिनांक 10.09.2024 को प्रातः 09:00 बजे से आयोजन किया जायेगा।

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला के सभी आम जनता को सूचित किया जाता है कि जन शिकायत हेतु मोबाईल नम्बर-9471167577 एवं E-mail Id- [email protected] पर अपनी शिकायत साझा कर सकते हैं।

आप सभी जिलेवासियों से जमशेदपुर पुलिस अपील करती है कि उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार आप अपने आस-पास, गाँव-मुहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रसारित करें। ताकि आम नागरिकों के शिकायतों / समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

।। जमशेदपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर ।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More