दो दिनों में दो पत्रकारों कि हत्या अपरधियों के द्वारा किये जाने के विरोध में शनिवार को अनुमंडल के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा विरोध जता कर कड़े शब्दों में निंदा करते हुये पत्रकारों पर इस तरह के हो रहे कृत्य को कायरतापूर्ण कदम बताया हैं।
अनुमंडल के सलखुआ,बनमा ईटहरी एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कई बुद्धिजीवीयों लोगों ने भी कहा है कि इस कदर अगर लोकतंत्र के चौथें स्तम्भ पर जानलेवा हमला किया गया तो देश सहित समाज को कौन आईना दिखायेगा। सीवान में राजदेव एवं चतरा के इन्द्रदेव यादव कि हत्या तो कर दी गई लेकिन कलम कि आवाज को दवा नही सकता हैं। पत्रकारो की हो रही हत्या लोकतंत्र के लिये काला अध्याय माना जा़येगा। पत्रकार कि हत्या पर शोक व्यक्त करने वाले में वरिष्ट पत्रकार अजय कुमार,वशिष्ट कुमार,महेन्द्र प्रसाद, आलम,विनोद सिह,ब्रजेश भारती,एकराम आलम,कुमार राजेश,राकेश कुमार,शौकत अली,राजेश कुमार,आयुष कुमार,विमलेश भारती,चंदन पासवान आदि सामिल थें।
फोटो- प्रखंड कार्यालय के समीप काला बिल्ला लगा कर विरोघ करते पत्रकार।
Comments are closed.