कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा। झुमरी तिलैया शहर के बिशुनपुर रोड स्थित किडजी स्कूल में समर कैंप का उद्घाटन जीप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने फीता काट कर किया ।इस मौके पर जीप अध्यक्ष ने कहा की इस गर्मी के मौसम में बच्चों को एक जगह रखना मुश्किल काम है किडजी ने बच्चों को खेल कूद के द्वारा एक जगह रखना काबिले तारीफ वाला काम किया है ।समर कैंप किडजी और रुद्राक्ष डान्स अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 15 मई से 24 मई तक सुबह 7:30से10:30तक चलाया जायेगा।इस कैंप में बच्चों को चित्रकला,योगा, डांस,रंगोली,टीज़र हंट,पैकिंग,लेखन की कला सिखाया जायेगा।कैंप को लेकर बच्चों में काफी ख़ुशी की लहर है ।वही कई अभिभावक ने कहा की समर कैंपसे बच्चों को कई फायदे होगा । इस मोके पर स्कूल की निर्देशक ब्यूटी सिंह, मनोज सिंह,अभिषेक रंजन,मिथलेश सिंह,पूजा प्रसाद,बबिता सिंह, नर्गिसः नाज,माधुरी झा ,नेहा के आलावा बच्चों में मयक वर्मा,रुद्रांश,रूद्र प्रताप,पूजा,ट्वेंटी सहित कई बच्चे मौजूद थे।
Comments are closed.