जमशेदपुर.
आगामी 8सितंबर को बिरसानगर मुखी समाज के मुखिया का चुनाव संपन्न होगा.यह चुनाव सुबह
8बजे से शाम 5बजे के बीच कराया जाएगा.इस चुनाव में पर्यवेक्षक अर्जुन मुखी रहेंगे और चुनाव संचालन समिति की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा.
बता दें कि समाज के नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्ष पर मुखी समाज के मुखिया का चुनाव होता है.
इस संबंध में मुखी समाज बिरसानगर की ओर से पूर्वी सिंहभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह को पत्र लिखकर अधिकारिक जानकारी दे दी गई है. इस दौरान बिरसानगर चुनाव समिति के पर्यवेक्षक अर्जुन मुखी, मनीष मुखी, निक्कू मुखी आदि सभी सदस्य गण शमिल हुए.
Comments are closed.