राॅंची। झारखंड सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारी का तबादला कर दिया हैं। विमल कुमार को गिरिडीह ,अमित कुमार सिंह को साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिया गया।
जाने कौन कहां गए
1.कुमार गौरव को लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
2.अंजनी कुमार झा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
3.निधि द्विवेदी को एसपी जामताड़ा के पद पर पदस्थापित किया गया.
4.लातेहार एसपी अंजनी अंजन को एसीबी रांची एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
5.गिरिडीह एसपी के पद पर पदस्थापित दीपक शर्मा को एससीआरबी के पद पर पदस्थापित किया गया.
6.अमित कुमार सिंह को साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
7.अनिमेष नैथानी को गोड्डा एसपी के पद पर पद स्थापित किया गया.
8.नाथू सिंह मीणा को एसआईबी स्पेशल ब्रांच एसपी के पद पर पद स्थापित किया गया.
9.विमल कुमार को गिरिडीह एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
10.मनीष टोप्पो को स्पेशल ब्रांच एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
Comments are closed.