Jamshedpur News:पाथपुर पंचायत के मोहनपुर गाँव की हरिजन बस्ती में जलजमाव से राहत: कुणाल षड़ंगी ने की मदद
जमशेदपुर।
बहरागोड़ा के पाथपुर पंचायत के मोहनपुर गाँव की हरिजन बस्ती में आज भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पानी बस्ती के घरों में घुस गया, जिससे मकानों के गिरने की संभावना उत्पन्न हो गई थी।
बस्तीवासियों ने अपनी परेशानी पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से साझा की। कुणाल षड़ंगी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जलजमाव को दूर करने के लिए एक जेसीबी को मौके पर भेजा। जेसीबी ने खुदाई कर एक नाले का निर्माण किया, जिससे जल निकासी की व्यवस्था की गई और बस्तीवासियों को राहत मिली।
मौके पर सरोज मैटी, तपन ओझा, रवि बेहरा, लिपु सिंह, गौतम ओझा और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.