Jamshedpur News:कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत पर लौहनगरी के लोगों ने ‘नमन’ के बैनर तले किया विरोध मार्च
जमशेदपुर.
कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ पूरा देश सड़कों पर उमड़ पड़ा है.लौहनगरी में भी लोगों ने घटना के विरोध में आज अपना आक्रोश प्रकट किया.सामाजिक संस्था ‘नमन’ के बैनर तले इसके संस्थापक सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के सैकड़ों लोगों, महिलाओं और किशोरियों ने आक्रोश रैली सह विरोध मार्च में भाग लिया और ‘वी वाॅन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए .साकची के जेएनसी के पास से रैली शुरु हुई जो उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची जहां उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके द्वारा प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.इस दौरान अमरप्रीत सिंह काले, ब्रजभूषण सिंह, जयप्रकाश, राघवेन्द्र, डाॅ अनीता शर्मा, एंजिल उपाध्याय, पूर्वी घोष, डाॅ प्रो एस एस रजी, अन्नी अमृता,माॅनद्रीता, अंतरा बोस , रितिका श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे.
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.ज्ञापन की एक एक काॅपी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजी गई है.
Comments are closed.