जमशेदपुर। सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एयरक्राफ्ट के प्रशिक्षण दे रहे पायलट जीत शत्रु का शव भी मिल गया है। जीत शत्रू का शव सुबह मिले ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्ता के थोड़ी दुर में मिला हैं।इसके साथ ही लापता विमान में सवार दोनो शव बरामद कर लिया गया है।हालांकि लापता विमान का अवशेष अभी तक बरामद मिला है।हालांकि भारतीय नौसेना की टीम उसे खोजने का प्रयास कर रही हैं। वही सरायकेला- खरसावा जिला प्रशासन ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से ट्रेनी एयरक्राफ्ट उड़ने के 15 मिनट के बाद लापता हो गया था। दलमा सहित आस पास जगह खोजने के बाद भी कुछ भी एयरक्राफ्ट का पता नही चला।बाद में स्थानीय ग्रामीण की जानकारी पर चाडिल डैम में तलाशी ली गई । बुधवार को चाडिल डैम एनडीआरएफ की टीम ने प्रयास भी किया ।लेकिन नहीं मिलने पर आज भारतीय नौ सेना की टीम को लगाया गया।और भारतीय नौ सेना की टीम लापता विमान को खोज रही है।
Comments are closed.