Jamshedpur News:सोनारी एयरपोर्ट पोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान की चांडिल डैम में तलाश जारी

85

जमशेदपुर । सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश सरायकेला- खरसावा के चांडिल डैम में एनडीआरएफ ( NDRF)की टीम खोजबीन कर रही है। एक स्थानीय ग्रामीण युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला- खरसावा जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ(NDRF) की टीम को बुलाया गया। ग्रामीण युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था।बता दें कि अभी तक विमान में सवार कैप्टन जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप का कोई पता नहीं चल पाया है।हालांकि एनडीआरएफ की टीम को तलाशी के दौरान ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप का जूता मिला है।एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले से ही स्थानीय स्तर पर चांडिल डैम में तलाशी जारी है। देर रात तक तलाशी जारी रही, हालांकि तलाशी करने वाली टीम को कुछ भी नहीं मिल पाया।अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद लापता हो गया था. विमान की खोज में मंगलवर दिन भर एविएशन की टीम के साथ-साथ जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन के अलावा वन विभाग के कर्मी भी जुटे रहे. बता दें कि दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान उड़ा था. थोडी देर बाद ही उसका एटीसी से संपर्क टूट गया था.

मालूम हो कि यह एक प्रशिक्षु विमान सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को सोनारी एयर पोर्ट से उडान भरा था। बीस मिनट के बाद इस विमान का संर्पक टूट गया। उसके बाद से इस विमान की तलाश जमशेदपुर और सरायकेला – खरसावा जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कर रही है। इस प्लेन में कई तरह की सुविधाएं होती हैं। मालूम हो कि यह टू सीटर विमान होता है। जिसमें एक सीट ट्रेनी पायलट और एक ट्रेंड पायलट की होती है। दोनों सीटें अगल-बगल में होती हैं, जिससे कि किसी तरह की परेशानी ना हो।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More