जमशेदपुर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन महोत्सव “आया सावन झुम के” का आयोजन होटल कैनालाइट में हुआ जो सीजन 4था.यह प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए आयोजित की गई जिसमें माडलिंग, डांस, गेम्स और रैम्प वाक के जरिए महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया.कुछ समय के लिए महिलाओं ने अपने रूटीन वर्क को छोड़कर खुद के लिए जिया.ढेर सारी मस्ती की और ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार भी प्रकट किए.
इस कार्यक्रम का आयोजन जानी मानी फिल्म अभिनेत्री और समाजसेवी विनीता राय की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम में सावन क्वीन की विजेता ज्योति दता बनीं जो सिदगोड़ा की रहने वाली हैं. दूसरे स्थान पर वंदना देवी और तीसरे स्थान पर नमिता उपाध्याय रहीं. हर प्रतिभागी महिला को पुरस्कार दिया गया. साथ ही नगद राशि भी पुरस्कार के तौर पर दी गई.
दीप प्रज्ज्वलित कर माननीय विधायक एवं मुख्य अतिथि सरयू राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर के मशहूर समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और मशहूर पत्रकार अन्नी अमृता भी उपस्थित थीं.सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई की.
जज की भुमिका में मशहूर अभिनेत्री पूजा सिंह, माॅडल अभिषेक और विख्यात फोटोग्राफर सन्नी थे.कार्यक्रम में करीब ४० महिलाओं ने अपनी सहभागिता दिखाई.
Comments are closed.