Jamshedpur News:78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने किया ध्वजारोहण

सहारा कॉम्प्लेक्स सोसाइटी रामनगर के खूबसूरत प्रांगण में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने किया ध्वजारोहण

58

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के कदमा के रामनगर स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स सोसाइटी के खूबसूरत और साफ सुथरे प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची और ध्वजारोहण किया.झंडोत्तोलन के बाद सबने राष्ट्रगान गाया.इस मौके पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने कहा कि काफी कठिनाइयों और शहीदों के बलिदान के बाद यह आजादी हमें मिली है.इसकी कीमत हम सबको समझनी है.78वें स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम सब शपथ लें कि देश के विकास में अपना अपना रोल बेहतर तरीके से निभाएंगे.

अन्नी ने आगे अपने संबोधन में सहारा कॉम्प्लेक्स परिसर के तहत स्थित सार्वजनिक कार्यक्रम सह क्रीड़ा स्थल की खूबसूरती और साफ- सफाई की प्रशंसा करते हुए उसके इतने बेहतरीन रखरखाव के लिए वहां के महिलाओं और बच्चों को बधाई दी.उन्होंने कहा कि इसी तरह अपने आस-पास छोटे -छोटे मगर महत्वपूर्ण प्रयासों से देश में बदलाव लाया जा सकता है.

कार्यक्रम के आयोजन में सोसाइटी की अध्यक्ष नीलू उपाध्याय, सचिव तारा सिंह, कोषाध्यक्ष छवि विश्वास, सदस्य माया सिंह,गीता गौर,रेणु सिंह, वंदना मिश्रा,प्रतिमा शर्मा, मंजू सुर, साधन बोस व अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल सह क्रीड़ा मैदान बच्चों के हित में विकसित किया गया है ताकि बच्चे महज मोबाइल से न चिपके रहें और खेल कूद कर अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करें.इस स्थल को बनवाने में खासकर महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही वर्ना इस सार्वजनिक स्थल का गलत उपयोग हो सकता था.सभी मिल जुलकर इसे खूबसूरत और साफ सुथरा रखने में योगदान देते हैं.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों ने देश भक्ति गीत और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.बड़ों ने भी देशभक्ति गीत गाए.कार्यक्रम के अंत में सबको टाॅफियां प्रदान की गईं.टाॅफी पाकर बच्चे जहां खुश हुए, वहीं बड़ों ने अपना बचपन याद

किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More