Jamshedpur News;Scroll–भुइंयाडीह दुर्गा पूजा मैदान में पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर।
स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर जमशेदपुर के भुइंयाडीह दुर्गा पूजा मैदान में अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति व सेन्ट्रल भीम बिरसा मुंडा फुटबाॅल एकेडमी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2024का उद्घाटन बुधवार को हुआ.आयोजन पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में हो रहा है.उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के साथ चेतन मुखी, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, विप्लव भुइंया, राम प्रसाद भुइंया व अन्य लोग मौजूद थे.स्वर्गीय कालीपदो भुइंया जी की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है.समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
Comments are closed.