Jamshedpur News:सोनारी के लाल कृष दुबे ने बैडमिंटन में लहराया परचम, सितंबर में जाएंगे बिहार
सोनारी के लाल कृष दुबे ने बैडमिंटन में लहराया परचम, सितंबर में जाएंगे बिहार,ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखाएंगे अपना हुनर, सोनारी थाना समिति ने किया सम्मानित
जमशेदपुर.
झारखंड के युवा हमेशा ही खेल जगत में अपना नाम करते आए हैं. इसी क्रम में झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी का नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनकर चमकने के पथ पर अग्रसर है. अपने दृढ़ निश्चय और परिवार के हौसले के बलबूते पर विगत दिनों गिरिडीह और भुवनेश्वर में अंदर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में वे अपना परचम लहरा चुके हैं जिसे देखते हुए उनका चयन ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में कर लिया गया है. आने वाले सितंबर महीने में गया( बिहार) में आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए पूर्ण रूप से वे तैयार हैं.
जहां आजकल के कुछ नौजवान नशे का आदि होते जा रहे हैं, बच्चे मोबाइल में अपना संसार बनाने चले हैं, वैसे दौर मे कृष माता-पिता और परिवार के प्रोत्साहन से पढ़ाई के साथ-साथ खेल को चयनित करके न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे सोनारी का नाम रोशन करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
रविवार को सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, अभिभावक स्वरूप अरुण जॉन और पुरुषोत्तम पांडेय ने संयुक्त रुप से फूलों का गुलदस्ता और मुंह मीठा करवा कर युवा सितारे कृष दुबे को सम्मानित किया.सबने कामना की कि आने वाले हर बैडमिंटन प्रतियोगिता वह सफलता प्राप्त करे.
Comments are closed.